साइबर अपराधियों पर ‘प्रहार’! उत्तराखंड STF की रिकॉर्डतोड़ कार्रवाई

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड STF/साइबर सेल ने वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में साइबर अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। ऑपरेशन “प्रहार” के तहत अब तक 140 साइबर अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है और ₹10.53 करोड़ की जनता की धनराशि को ठगी से बचाया गया है।

देशभर के 17 राज्यों में कार्रवाई कर STF ने ऑपरेशन “SIM” के तहत 758 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं। वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान ऑपरेशन “हेली” में 142 फर्जी वेबसाइटें, 117 मोबाइल नंबर और 67 बैंक अकाउंट्स को ब्लॉक या सीज कर श्रद्धालुओं को राहत दी गई।

STF उत्तराखंड आज देश में Cyber Crime Control Model Force के रूप में उभर रही है और साइबर कमांडो फोर्स के जरिए भविष्य की डिजिटल चुनौतियों से निपटने को तैयार है।

📞 साइबर ठगी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल संपर्क करें।