जनपद पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट में 29 जून 2025 को एक संयुक्त अग्निशमन एवं आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में हुई इस ड्रिल में एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा अधिकारी, जिला अस्पताल, एयरपोर्ट फायर यूनिट और अन्य विभागों ने हिस्सा लिया।
अभ्यास का नेतृत्व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री दया किशन ने किया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य एयरपोर्ट पर किसी भी आकस्मिक अग्नि दुर्घटना या आपात स्थिति में समन्वित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। अधिकारियों ने ड्रिल के सफल संचालन पर संतोष जताया।
नैनीसैनी एयरपोर्ट में मॉक ड्रिल, आपातस्थिति से निपटने का किया अभ्यास
