बुधवार को कोतवाली बेरीनाग के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीजीआईसी बेरीनाग में गुड टच–बैड टच विषय पर जागरूकता अभियान आयोजित किया। अभियान के दौरान छात्राओं को बताया गया कि बच्चों और महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अनुचित स्पर्श, उत्पीड़न या शोषण के मामलों में पोक्सो एक्ट के तहत कठोर दंड का प्रावधान है, जिसमें फांसी तक की सजा भी शामिल है।
पुलिस टीम ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी घटना के होने पर तुरंत बिना भय के थाने में FIR दर्ज कराएं। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया कि सरकार, महिला आयोग और पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में पूर्ण संवेदनशीलता और तत्परता के साथ पीड़ितों की सहायता करता है।
अभियान में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को टोल-फ्री आपातकालीन नंबरों की जानकारी भी दी। उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे समय-समय पर छात्राओं और बच्चों को गुड टच–बैड टच की जानकारी देकर उन्हें सजग और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।
