पिथौरागढ़ पुलिस ने कानून-व्यवस्था एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने और शांति भंग करने के मामलों में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान में डीडीहाट क्षेत्र से दो वाहन चालकों को नशे में पकड़कर उनके वाहन सीज किए गए। वहीं, टैक्सी स्टैंड व थाना परिसर में उत्पात मचाने वाले दो व्यक्तियों को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत 53 लोगों पर कार्रवाई की गई।
पिथौरागढ़ में नशे व हुड़दंग पर पुलिस का सख्त प्रहार, 4 हिरासत में
