जिले में जुआरियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सिनेमालाईन क्षेत्र में दबिश देकर चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारा, जहां छह जुआरी मौके से गिरफ्तार किए गए। मौके से ₹41,300 की नकदी भी बरामद की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी और क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध धारा 13, सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें हवालात भेज दिया गया है।
👥 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते —
1️⃣ संजू बाल्मिकी पुत्र स्व. छुन्नु लाल निवासी धर्मशाला बस्ती, पिथौरागढ़
2️⃣ नईम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी टकाना, पिथौरागढ़
3️⃣ फगन सिंह बोरा पुत्र देव सिंह निवासी खोली गांव, बैतड़ी (नेपाल)
4️⃣ जनक बोरा पुत्र उदय सिंह निवासी बिल्थड़, बजांग (नेपाल)
5️⃣ बीर सिंह बोरा पुत्र हरीभान बोरा निवासी कपलसेरी, बजांग (नेपाल)
6️⃣ हरजीत बोरा पुत्र जय सिंह निवासी देवलीकोट, बजांग (नेपाल)
पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।
