गंगोलीहाट में अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, 60 पव्वों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

जनपद में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के सख्त निर्देशों के क्रम में गंगोलीहाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

बुधवार 21 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगोलीहाट कैलाश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगोलीहाट क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दीपक कुमार, निवासी टाला फगाली, को 60 पव्वे अवैध शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली गंगोलीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।