उत्तराखण्ड सरकार के “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के तहत जनपद पुलिस मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और उत्पादन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में चौकी पनार पुलिस टीम ने ग्राम रसूना क्षेत्र में अवैध भांग की खेती का सफल खुलासा किया। पुलिस टीम ने करीब चार नाली भूमि पर उगाई गई भांग की फसल का पता लगाकर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ अभियान में किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने ग्रामीणों को मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन (1933) के बारे में जानकारी दी और अपील की कि मादक पदार्थों से संबंधित कोई भी सूचना तुरंत हेल्पलाइन पर साझा करें, जिससे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।