आपदा में फंसी बीमार महिला को पुलिस व SDRF टीम ने रिवर क्रॉसिंग कर बचाया जीवन

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ के ग्राम कनार में आपदा के चलते फंसी 61 वर्षीय बीमार महिला श्रीमती काली देवी को पुलिस व SDRF टीम ने साहसिक रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हालिया आपदा में पुल बहने से गांव संपर्कहीन था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर जौलजीबी प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। 7 किमी पैदल चलकर पहुंची टीम ने 50 मीटर लंबी रस्सी से रिवर क्रॉसिंग कर स्ट्रेचर के जरिए महिला को नदी पार कर सुरक्षित निकाला। मरीज को पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा गया। परिजनों व ग्रामीणों ने त्वरित और मानवीय प्रयास के लिए पुलिस व SDRF टीम का आभार जताया।