संविधान दिवस पर पीएम मोदी का नागरिकों को पत्र,पहली बार वोट देने वालों को सम्मान का आह्वान

खबर शेयर करें 👉

संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम पत्र लिखकर संविधान की महत्ता और नागरिकों की भूमिका पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का संविधान अनगिनत नागरिकों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की शक्ति देता है। उन्होंने देश के स्कूलों और कॉलेजों से अपील की कि वे पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं को सम्मानित कर संविधान दिवस मनाएं। प्रधानमंत्री ने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।