प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को चार दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी यात्रा के पहले चरण में जापान में दो दिन रहेंगे। इसके बाद वे चीन जाएंगे, जहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह दौरा भारत की कूटनीतिक रणनीति और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है।
पीएम मोदी 29 अगस्त से जापान-चीन दौरेपर, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
