पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने जिले में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों के तबादले किए, कई हटाए गए और कईयों को नई जिम्मेदारी मिली।

खबर शेयर करें 👉

संजय जोशी को डीडीहाट कोतवाली प्रभारी बनाया गया है

जबकि नीरज चौधरी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी भेजा गया है।

संजीव कुमार को झुलाघाट थाने का उच्चीकरण होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली झूलाघाट बनाया गया है ।

नरेश कुमार गंगवार को बेरीनाग थाने का उच्चीकरण होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेरीनाग बनाया गया है।

कैलाश चंद्र जोशी को गंगोलीहाट थाने का उच्चीकरण होने पर प्रभारी कोतवाली गंगोलीहाट बनाया गया है।

वहीं नीरज भाकुनी को प्रभावी एसओजी , साइबर, एफ एफ यू बनाया गया है।

सतीश शर्मा को प्रभारी ए एन टी एफ और ए एच टी यू बनाया गया है।

उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को थाना कनालीछीना भेजा गया है।

उपनिरीक्षक प्रकाश पांडे को थाना प्रभारी थल बनाया गया है।

उप निरीक्षक आनंद गिरि को थाना जाजरदेवल भेजा गया है।

हरीश सिंह को कोतवाली बेरीनाग भेजा गया है।

महेश जोशी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ भेजा गया है।

हीरा सिंह डांगी को कोतवाली पिथौरागढ़ भेजा गया है ।

दिनेश सिंह बिष्ट को प्रभारी फील्ड यूनिट पिथौरागढ़ भेजा गया है।