पिथौरागढ़ पुलिस का निर्देश: विदेशी नागरिकों की सूचना अब Form-C से ऑनलाइन अनिवार्य

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पुलिस ने जिले में बढ़ती विदेशी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सभी होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला व होम-स्टे संचालकों को निर्देश दिया है कि किसी भी विदेशी नागरिक के ठहराव की सूचना 24 घंटे के भीतर Form-C के माध्यम से ऑनलाइन अनिवार्य रूप से दें। पासपोर्ट-वीज़ा विवरण सुरक्षित रखने, रजिस्टर में प्रविष्टि करने व संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पिथौरागढ़ से नेपाल जाने का कोई अधिकृत मार्ग नहीं है। Form-C न भरने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संपर्क: 9411112806, 9411112888।