पिथौरागढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन – पहाड़ों को हेरोइन सप्लाई करने वाला सरगना गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन और सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में नशा तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने वाले सरगना मंजीत सिंह पुत्र सन्तोख सिंह, निवासी टुकड़ी, थाना नानकमत्ता (उधमसिंहनगर) को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 28 मई 2025 को पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को 8.48 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले की विवेचना के दौरान मंजीत सिंह का नाम सामने आया। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 बढ़ाई गई।

17 सितम्बर को उपनिरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी (चौकी प्रभारी घाट) व का. देवेन्द्र सिंह ने दबिश देकर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पहाड़ों में हेरोइन की सप्लाई कर युवाओं को नशे की चपेट में ला रहा था। उसकी गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क को तोड़ने में अहम सफलता हासिल हुई है।