पिथौरागढ़। सड़क हादसों की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिए। वहीं, ट्रैफिक नियम तोड़ने और सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने पर कुल 135 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
इस अभियान में, गंगोलीहाट क्षेत्र से वाहन चालक किशन दत्त पंत और जाजरदेवल क्षेत्र से वाहन चालक वीर बहादुर चन्द को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया गया।
जनपद पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।