सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। कार्रवाई के दौरान ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले 04 चालकों का चालान किया गया। इनमें से 02 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु प्रेषित किए गए हैं।इसके अतिरिक्त खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 02 चालकों समेत कुल 19 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से बचें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
पिथौरागढ पुलिस का एक्शन: तेज रफ्तार पर शिकंजा, 04 चालान – 02 चालकों के लाइसेंस निलंबित
