पिथौरागढ़ पुलिस ने बच्चों को सिखाए साइबर सुरक्षा के गुर — जागरूकता कार्यक्रम में दी ऑनलाइन सुरक्षित रहने की सीख

खबर शेयर करें 👉

साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा धारचुला में बच्चों के लिए विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला हरेन्द्र सिंह नेगी ने किया।

कार्यक्रम में पुलिस टीम ने बच्चों को सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स, चैटिंग प्लेटफॉर्म और इंटरनेट उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य बिंदुओं में ऑनलाइन अजनबियों से चैट न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक से बचना, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना और पासवर्ड सुरक्षित रखने जैसे विषय शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, अशोभनीय संदेश या साइबर बुलिंग की स्थिति में तुरंत नज़दीकी थाने, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में डिजिटल साक्षरता बढ़ाना, ऑनलाइन सुरक्षा की समझ विकसित करना और उन्हें जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाना रहा।