पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को यातायात निरीक्षक अय्यूब अली की टीम ने चेकिंग के दौरान एक मैक्स वाहन को स्कूटी लादकर खतरनाक तरीके से ओवरलोड सामान ले जाते हुए पकड़ा। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने वाहन को तत्काल सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि ओवरलोडिंग न केवल अवैध है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह भी बनती है। पिथौरागढ़ पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और क्षमता से अधिक सवारी या सामान न रखने की अपील की है।
ओवरलोडिंग पर पिथौरागढ़ पुलिस की सख्ती, स्कूटी लादे मैक्स वाहन को किया सीज
