“पिथौरागढ़ पुलिस का नशे पर प्रहार –8.75 ग्राम हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार”

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़: नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प के तहत पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 8.75 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की है।

पुलिस टीम ने रई से मड सिलौली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी सवार दो युवकों को रोका। तलाशी में हिमांशु नाथ के पास से 4.94 ग्राम और युवराज सिंह अलमिया उर्फ युवी के पास से 3.81 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी कब्जे में ली गई है। अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।