तीन रहस्यमयी मौतों की गुत्थी सुलझाने में जुटी पिथौरागढ़ पुलिस — एसपी रेखा यादव ने संभाला मोर्चा

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस हाल के दिनों में हुई तीन अलग-अलग मौतों के मामलों की गुत्थी सुलझाने में पूरी तत्परता से जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस टीमों ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। इन मामलों की गहन पड़ताल के लिए क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी और क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस एवं एसओजी की विशेष टीमें काम कर रही हैं।

थाना बलुवाकोट क्षेत्र के प्रदीप दरियाल प्रकरण में विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो तकनीकी और साक्ष्यिक पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं बसंती देवी प्रकरण (थाना नाचनी) में बीएनएस की धारा 103/309(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।

इसी प्रकार प्रकाश सिंह प्रकरण (कोतवाली पिथौरागढ़) में चण्डाक क्षेत्र में युवक का शव मिलने के बाद हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

फॉरेन्सिक टीमों ने सभी घटनास्थलों से भौतिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतकों के पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर रही है, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी जारी है।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है— “तकनीकी व मैनुअल, दोनों माध्यमों से किसी भी तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। मैं स्वयं रोजाना जांच की प्रगति की समीक्षा कर रही हूँ। हमारा लक्ष्य हर घटना के पीछे छिपे सत्य तक पहुँचना है, ताकि जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे।”