अवैध खनन पर पिथौरागढ़ पुलिस का शिकंजा, टिप्पर सीज

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में प्रयुक्त एक टिप्पर को सीज किया है।
क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चौकी एचोली पुलिस टीम ने घाट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन में संलिप्त टिप्पर पकड़ा गया, जिस पर खनन अधिनियम की धारा 4/21 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने अभियान जारी रखने की बात कही है।