पिथौरागढ़ पुलिस का सख्त एक्शन: शराब पीकर वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार, 135 पर कार्रवाई

खबर शेयर करें 👉

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ के0एस0 रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कनालीछीना आरती के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे हरीश सिंह बथ्याल निवासी मदकोट गोल्फा पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

इसके साथ ही पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और मिशन मर्यादा के तहत कुल 135 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा।