पिथौरागढ़ पुलिस की कार्रवाई, वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एचोली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश जोशी ने वारण्टी अभियुक्त गौरव अधिकारी उर्फ सूरज को ऐचोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और एमवी एक्ट से संबंधित मामले न्यायालय में विचाराधीन थे। कई बार समन भेजे जाने के बावजूद अदालत में पेश न होने पर न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।