OLX कार ठगी मामले में पिथौरागढ़ पुलिस की कार्रवाई, राजस्थान से एक और अभियुक्त के खिलाफ नोटिस

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़| OLX के जरिए कार खरीदने के बहाने 4.82 लाख रुपये की ठगी के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्थान से एक और अभियुक्त को कानून के दायरे में लाया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में साइबर और सर्विलांस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। पीड़ित से स्वयं को आर्मी का जवान बताकर विश्वास में लिया गया और डिजिटल माध्यम से रकम हड़प ली गई। जांच में खैरथल-तिजारा (राजस्थान) निवासी अभियुक्त की पहचान कर उसे धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कराया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन लेन-देन में सतर्क रहने की अपील की है।