पिथौरागढ़, मुवानी हादसे में शोककी लहर, एक साथ जली 6 चिताएं

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़-थल मार्ग पर मुवानी के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले छह लोगों की अंत्येष्टि बुधवार को केदारेश्वर घाट, रामगंगा तट पर एक साथ की गई। दो सगी बहनों समेत 6 मृतकों की चिताएं एक साथ जलते देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने भावुक माहौल में अंतिम विदाई दी।