पिथौरागढ़: काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तरसे ऊपर, प्रशासन ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें 👉

काली नदी (धारचूला) का जलस्तर आज सुबह 7:30 बजे चेतावनी स्तर 889.00 मीटर से ऊपर 889.20 मीटर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अतिवृष्टि की संभावना जताई है, जिससे नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि काली नदी के किनारे बसे इलाकों में रहने वाले परिवारों को सतर्क रहने और सुरक्षित ऊँचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

प्रशासन ने पुलिस, एसएसबी, राजस्व विभाग, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रहरियों और ग्राम स्तर के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को लगातार सतर्क करें और नदी किनारे आवागमन रोकें।

साथ ही सिंचाई विभाग व एनएचपीसी को जलस्तर नियंत्रित करने के लिए आपसी समन्वय से अतिरिक्त पानी छोड़ने की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात-निर्यात को भी रोका जाएगा।

प्रशासन ने कहा है कि चेतावनी तब तक जारी रहेगी जब तक काली नदी का जलस्तर सुरक्षित स्तर से नीचे और स्थिर नहीं हो जाता।