पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट थाना क्षेत्र के कानडी गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है, जब गांव के रहने वाले 37 वर्षीय गणेश चंद उर्फ गंभीर चंद ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी कमला देवी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
कमला देवी का मायका नेपाल के बैतड़ी जिले के दशरथ चंद नगरपालिका, वार्ड नंबर-4 जरगांव में है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। जिससे नाराज़ होकर कमला बीते पांच महीनों से अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पूर्व ही ससुराल वालों द्वारा उसे मना कर वापस घर लाया था। परिजनों के अनुसार गणेश लंबे समय से नशे का आदी था और नशे की हालत में हिंसक हो जाता था।
हत्या के बाद आरोपी अपने दो वर्षीय मासूम बेटे को लेकर पड़ोसी ललित चंद के घर पहुंचा। खून से सना देख पड़ोसी सहम गए। उन्होंने जब गणेश के घर जाकर देखा, तो वहां कमला देवी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था और आरोपी तब भी शव पर हथियार से वार कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही झूलाघाट थानाध्यक्ष दिनेश चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गांव में इस नृशंस हत्या से दहशत का माहौल है।