संगठन सृजन अभियान के तहत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उत्तराखंड और हरियाणा के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी जिला अध्यक्षों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी की पिथौरागढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश पंत से भी मुलाकात हुई।
मुलाकात के दौरान मुकेश पंत ने राहुल गांधी के साथ बीते नौ दिनों के प्रशिक्षण शिविर के अनुभव साझा किए। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि पिथौरागढ़ उत्तराखंड का सीमांत जिला है, जिसकी सीमाएं चीन और नेपाल से लगती हैं। साथ ही उन्होंने धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से आदि कैलाश, ओम पर्वत, मिलम घाटी और पंचाचूली क्षेत्र की विशेषताओं से भी अवगत कराया।
मुकेश पंत ने राहुल गांधी को पिथौरागढ़ आने का निमंत्रण दिया, जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह जल्द ही आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए पिथौरागढ़ आएंगे, ताकि क्षेत्र की विशिष्ट पारंपरिक समाज व्यवस्था, संस्कृति और जीवन शैली को करीब से समझ सकें।
बातचीत के दौरान पहाड़ी जिलों में खाली हो रहे गांवों, स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे गांव छोड़कर जा रहे लोग वापस अपने गांवों में लौट सकें और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा सके।
राहुल गांधी ने आदि कैलाश और ओम पर्वत को लेकर कई जिज्ञासाएं भी रखीं, जिनका मुकेश पंत ने विस्तार से उत्तर दिया। मुकेश पंत ने कहा कि संगठन सृजन अभियान राहुल गांधी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। इस अभियान से कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी, जिससे पार्टी आने वाली राजनीतिक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकेगी।
