सांसद खेल महोत्सव में पिथौरागढ़ बॉक्सिंग टीम ओवरऑल चैंपियन

खबर शेयर करें 👉

अल्मोड़ा में सॉसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 22 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित संसदीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जनपद की बॉक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की सीनियर बालक एवं सब जूनियर बालक टीमों ने कुल 8 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीतकर 13 पदक अपने नाम किए।
सीनियर बालक वर्ग में पारस, हर्षित, नीरज और गौरव ने स्वर्ण, जबकि दक्ष कार्तिक और सुजीत ने रजत पदक जीते। सब जूनियर बालक वर्ग में ललित, साहिल, प्रशांत और अभिषेक ने स्वर्ण तथा प्रियांशु और मनोज ने रजत पदक अर्जित किए।

जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट के अनुसार, बॉक्सिंग प्रशिक्षक जनार्दन सिंह वल्दिया के नेतृत्व में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। सीनियर वर्ग में ललित सिंह को बेस्ट बॉक्सर, मनोज को बेस्ट लूजर बॉक्सर तथा सब जूनियर वर्ग में नीरज चंद को बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार मिला।

इस सफलता पर जिला बॉक्सिंग संघ एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।