अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत में प्रातः काल भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय जनता के साथ ‘चाय पर चर्चा’ के माध्यम से संवाद किया और सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर उनका फीडबैक लिया।
शासन और जनता के बीच बढ़ता यह संवाद और विश्वास राज्य के विकास को नई दिशा दे रहा है। हमारी सरकार का संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की समस्या का त्वरित और प्रभावी समाधान हो।
साथ ही दिल्ली से आए पर्यटकों से भेंट कर उनके शीतकालीन यात्रा अनुभवों को जाना।
‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’मुख्यमंत्री धामी अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में
