लैंडस्लाइड से सड़क किनारे खड़ी कारपर गिरा भारी पत्थर, बाल-बाल बचे लोग

खबर शेयर करें 👉

शिमला के रामनगर क्षेत्र में मंगलवार को अचानक हुए भूस्खलन में एक भारी पत्थर सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन-चार की मदद से पत्थर को हटाया। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र में हालिया बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई है, जिससे लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है।