धारचूला में आगामी त्योहारों को लेकर शांति एवं अमन गोष्ठीआयोजित, 18 अक्टूबर से लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें 👉

आगामी धनतेरस, दीपावली और भैया दूज जैसे प्रमुख त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली धारचूला में एक शांति एवं अमन गोष्ठी आयोजित की गई।
यह गोष्ठी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

गोष्ठी में सीएलजी सदस्य, पीस कमेटी, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और पटाखा कारोबारी उपस्थित रहे। सभी से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसएचओ श्री नेगी ने सभी व्यापारियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए ताकि चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
साथ ही, वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।
पटाखा विक्रेताओं को भी निर्धारित शर्तों के अनुसार बिक्री करने के निर्देश दिए गए।

त्योहारी सीजन में बढ़ते ऑनलाइन लेनदेन को देखते हुए नागरिकों को साइबर ठगी से सावधान रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से दूर रहने की सलाह दी गई।

धारचूला का नया ट्रैफिक प्लान (18 अक्टूबर से):
🔸 स्थानीय लोगों के वाहन मुख्य बाजार से बाहर पार्क किए जाएंगे।
🔸 गलाती की ओर से आने वाले वाहन आर्मी तिराहे से आगे पार्क होंगे।
🔸 तवाघाट दिशा से आने वाले वाहन टीवी टावर के पास पार्क किए जाएंगे।
🔸 टैक्सी वाहनों से अतिरिक्त वाहन काली नदी तटबंध के पास खड़े किए जाएंगे।
🔸 पटाखों की दुकानें निर्धारित स्थान — रंग जनजाति महिला उत्थान मंच के प्रांगण में लगाई जाएंगी।

यह व्यवस्था त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और जाम की स्थिति को रोकने के लिए लागू की जा रही है।