उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में लोकतंत्र का उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया गया। कुल 68% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63 रहा, वहीं महिलाओं ने 73% भागीदारी के साथ लोकतंत्र में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही, जो राज्य के समग्र विकास और पंचायतों की सशक्तता की दिशा में शुभ संकेत है। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले के चार विकास खण्डों में हुए मतदान का प्रतिशत 64 फीसदी रहा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में68% मतदान, महिलाओं की भागीदारी 73%
