आज से शुरू संसद का मानसून सत्र,

खबर शेयर करें 👉

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और विपक्ष की तीखी तैयारी से हंगामे के संकेत मिल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक संघर्ष विराम, डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर दावे और बिहार की वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत कई दलों ने इस ओर इशारा किया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री से जवाबदेही की मांग की, वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी मुद्दों पर चर्चा को लेकर सरकार की तत्परता जताई।