पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में जिले के चार विकासखंड—गंगोलीहाट, बेरीनाग, मूनाकोट और बिण में दोपहर 2 बजे तक लगभग 43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
हल्की रिमझिम फुहारों और खुशनुमा मौसम के बीच मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।