पिथौरागढ़ में पंचायत चुनाव नामांकनशुरू, पहले दिन बिके 695 नामांकन पत्र

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। मंगलवार को जिलेभर में कुल 695 नामांकन पत्रों की बिक्री दर्ज की गई।

इनमें ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वाधिक 344 नामांकन पत्र बिके। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 160 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 191 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए किसी भी विकासखंड में एक भी नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया।

विकासखंडवार नामांकन पत्रों की बिक्री पर नजर डालें तो ग्राम प्रधान पद के लिए बेरीनाग में सबसे अधिक 93, धारचूला में 66 और बिण में 62 पत्र बिके। ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए भी अधिकांश नामांकन पत्र बिण, डीडीहाट, धारचूला और बेरीनाग से लिए गए।

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज 3 जुलाई से 5 जुलाई तक चलेगी। प्रशासन ने नामांकन के दौरान शांतिपूर्ण प्रक्रिया बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।