उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 से 27 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की है। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज, 23 अगस्त को अधिकांश जिलों में तेज बारिश हो सकती है। कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचने और भूस्खलन, बाढ़ जैसी संभावित आपदाओं को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा,कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
