पिथौरागढ़ में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एकदिवसीय कार्यशाला, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता

खबर शेयर करें 👉

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सभागार में सोमवार को बाल अधिकारों पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में साइबर सुरक्षा, शिक्षा के अधिकार, पॉक्सो एक्ट, बाल सुरक्षा कानूनों, बच्चों के संरक्षण और जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अंडर सेक्रेटरी एस.के. सिंह ने बताया कि बच्चों के हितों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।