राष्ट्र निर्माण के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा महर्षि स्कूल, जाजरदेवल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति विषय पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस टीम द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें साइबर क्राइम से बचाव का सशक्त संदेश दिया गया।
थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,
“जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है, और नई पीढ़ी इसका सबसे बड़ा आधार है।”
इस दौरान विद्यालय परिवार ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया
