डाक विभाग की नई डिजिटल प्रणाली IT 2.0 प्रोजेक्ट को लागू करने के मद्देनज़र प्रदेश के सभी डाक परिमंडलों में 21 जुलाई को कामकाज ठप रहेगा। हालांकि, पिथौरागढ़ परिमंडल में यह कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, इसलिए वहां सामान्य रूप से सेवाएं जारी रहेंगी।
डाक विभाग की निदेशक (डाक एवं सेवाएं) अनुसूया प्रसाद चमोला ने जानकारी दी कि IT 2.0 को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। पिथौरागढ़ जिले से इसकी शुरुआत की गई थी, जहाँ 8 जुलाई को इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है।
अब दूसरे चरण में अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जैसे परिमंडलों में इस परियोजना का परीक्षण किया जाएगा। इसी क्रम में 18 और 19 जुलाई को कार्यों को निपटाने के निर्देश चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने सभी डाक परिमंडलों को दिए हैं।
डिजिटल प्रणाली के सफलतापूर्वक अपडेट के बाद, 22 जुलाई से डाकघर की लेन-देन प्रक्रिया विधिवत शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि वे किसी असुविधा से बचने के लिए 21 जुलाई को डाक सेवाओं का उपयोग न करें।