कन्नौज (उप्र) की जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार रात जेल परिसर में अधिकारी और कर्मचारी नए साल का जश्न मनाने में व्यस्त थे, इसी दौरान दोनों कैदियों ने कंबल की रस्सी बनाकर ऊँची दीवार फांद दी और भाग निकले। घटना का पता चलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में लापरवाही पाए जाने पर जेलर, डिप्टी जेलर सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने फरार कैदियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और जेल सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।
नए साल के जश्न में व्यस्त रहे अफसर, कंबल की रस्सी बनाकर जेल से दो कैदी फरार
