भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से ‘UPI P2P Collect Request’ सुविधा बंद कर दी जाएगी।
इस फैसले के बाद अब उपयोगकर्ता अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से यूपीआई ऐप के जरिए सीधे पैसे मांगने का अनुरोध नहीं भेज पाएंगे।
NPCI ने सभी बैंकों, भुगतान सेवा प्रदाता कंपनियों और यूपीआई ऐप ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि 1 अक्टूबर से इस तरह के सभी लेनदेन पूरी तरह बंद कर दिए जाएं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सुरक्षा और फ्रॉड रोकथाम को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, हालांकि इससे यूजर्स की रोज़मर्रा की सुविधा पर असर पड़ेगा।