उत्तराखंड में भू-उपयोग परिवर्तन प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। आवास विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए जमीनों को तीन श्रेणियों—प्राधिकरण स्तर, आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण स्तर और शासन समिति स्तर—में विभाजित किया है। नई व्यवस्था से प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी और आवेदकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
ऑनलाइन पोर्टल पर यह प्रक्रिया 18 चरणों में पूरी होगी, जिसकी समयावधि 6 से 12 महीने तय की गई है।
अब ऑनलाइन होगी भू-उपयोग परिवर्तन प्रक्रिया,पारदर्शिता बढ़ेगी और आवेदकों को मिलेगी राहत
