लोकसभा सांसदों के लिए अटेंडेंस का नया नियम लागू होने जा रहा है। अब सांसद केवल अपनी निर्धारित सीट पर बैठकर ही हाजिरी लगा सकेंगे। लॉबी या सदन के बाहर से उपस्थिति दर्ज कराने की सुविधा समाप्त कर दी गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लखनऊ में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था संसद की कार्यवाही में अनुशासन और जिम्मेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लाई जा रही है। अक्सर देखा गया है कि हंगामे या बहिष्कार के दौरान सांसद बिना सीट पर बैठे भी हाजिरी दर्ज कर लेते थे। नया नियम 28 जनवरी से प्रभावी होगा।
अब लोकसभा में सीट से ही लगेगी सांसदों की हाजिरी, नया अटेंडेंस सिस्टम लागू
