अब 72 रुपये की मिलेगी सिगरेट! नए एक्साइज बिल से तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे

खबर शेयर करें 👉

सिगरेट पीने वालों की जेब पर जल्द ही बड़ा असर पड़ सकता है। नए एक्साइज बिल के तहत तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी है, जिसके बाद सिगरेट की कीमतों में भारी इजाफा संभव है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जो सिगरेट फिलहाल करीब 18 रुपये में मिल रही है, उसकी कीमत बढ़कर 72 रुपये तक पहुंच सकती है। इस संभावित फैसले का उद्देश्य तंबाकू की खपत में कमी लाना और लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करना बताया जा रहा है। प्रस्ताव पर सोशल मीडिया में भी जोरदार बहस जारी है, जहां लोग मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।