वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) संस्थानों को ‘1600’ सीरीज अपनाने की समयसीमा तय कर दी है। इसके बाद ग्राहकों को आने वाली असली बैंक कॉल की पहचान करना आसान होगा और फर्जी कॉल व ठगी में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। ट्राई ने इस विशेष नंबरिंग श्रृंखला को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। यह निर्णय वॉयस कॉल के माध्यम से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है।
अब बैंक और बीमा कंपनियां सिर्फ ‘1600’ नंबर से ही करेंगी कॉल—ट्राई का बड़ा फैसला
