अगर कोई व्यक्ति एक हफ्ते तक न नहाए तो उसकी त्वचा पर जमा प्राकृतिक तेल पसीने और गंदगी के साथ मिलकर गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इससे एक्ज़िमा, सोरायसिस जैसी त्वचा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। न नहाने से त्वचा पर बैक्टीरिया और तेल की अत्यधिक वृद्धि होती है, जो संक्रमण और जलन का कारण बन सकती है। लंबे समय तक शरीर साफ न करने से हाइपरपिग्मेंटेशन, पोर्स बंद होना और बदबू जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। स्वच्छता बनाए रखना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
एक हफ्ते तक न नहाने से बढ़ सकता है इंफेक्शन और स्किन रोगों का खतरा
