पिथौरागढ़, जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वात्सल्य योजना की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील व मानवीय योजना है, इसलिए कोई भी पात्र बच्चा लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, पारदर्शी चयन, नियमित भौतिक सत्यापन, शिक्षा-स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी और व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीसीआई खोलने, वात्सल्य सदन की ठोस परियोजना तैयार करने और समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी देते हुए सभी विभागों से नियमित मासिक प्रगति रिपोर्ट मांगी गई।
वात्सल्य योजना में कोई भी पात्र बच्चा वंचित न रहे — डीएम आशीष भटगांई का स्पष्ट निर्देश
