1 अक्टूबर से महंगाई का झटका: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 16 रुपये महंगा, घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नही

खबर शेयर करें 👉

अक्टूबर 2025 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों और कारोबारियों को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी महानगरों में लागू हो गई हैं। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बढ़ी हुई कीमतों का सीधा असर होटल-रेस्तरां और अन्य कारोबारी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।