आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, नौ श्रद्धालुओं की मौत

खबर शेयर करें 👉

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को कार्तिक एकादशी के अवसर पर भारी भगदड़ मच गई, जिसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर की क्षमता केवल दो से तीन हजार लोगों की है, जबकि दर्शन के लिए 25 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए थे। भीड़ के दबाव में रेलिंग टूट गई, जिससे कई लोग नीचे गिर पड़े और अफरातफरी मच गई। राहत-बचाव कार्य जारी है, घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।