चित्तौड़गढ़ स्थित कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ जी मंदिर में दान की राशि ने इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, अब तक केवल चार राउंड की गिनती में ही 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए प्राप्त हो चुके हैं, जबकि चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की राशि अभी जोड़ी जानी बाकी है। पिछले वर्ष दिवाली के बाद दो महीने में खुले भंडार से 34 करोड़ 91 लाख रुपए मिले थे। अनुमान है कि इस बार कुल दान राशि 40 करोड़ रुपए के पार जा सकती है।
श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में दान का नया रिकॉर्ड,4 राउंड की गिनती में 36 करोड़ से अधिक राशि
